boltBREAKING NEWS

विधायक खंडेलवाल ने  एक माह के अंदर महाराणा प्रताप सर्कल बनाने के प्रशासन को दिए निर्देश

विधायक खंडेलवाल ने  एक माह के अंदर महाराणा प्रताप सर्कल बनाने के प्रशासन को दिए निर्देश

बिजौलिया (दीपक राठौर)।बिजौलिया के अटल सेवा केंद्र  मे आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर मे भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओ   ने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बंशी धर योगी एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल को बिजौलिया मेवाड की अंतिम रियासत होने व महाराणा प्रताप का ससुराल होने के कारण नगर मे महाराणा प्रताप सर्कल बनाने का ज्ञापन सोपा इस पर विधायक खंडेलवाल ने प्रशासन को से गंभीरता से लेते हुए एक माह के अंदर सर्कल बनाने के निर्देश दिये। 

साथ बिजौलिया पंचायत समिति क्षेत्र अवेध सट्टा, स्मैक व नशे का कारोबार अत्यधिक होने के कारण क्षेत्र मे आये दिन चोरिया होने के कारण इसका समाधान करने व अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्षेत्र में खुले में मांस बिक्री बंद बंद करने व साधारण दिनों में खुले में मांस बिक्री बंद करने का पत्र दिया। 

साथ ही मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने विधायक गोपाल खंडेलवाल को बिजौलिया मे नगरपालिका की घोषणा करवाने, सामुदायिक चिकित्सालय को 30 बेड से 75 बेड मे क्रमोंन्नत करवाने,ट्रोमा हॉस्पिटल प्रारम्भ करवाने,बिजौलिया से बूंदी के लिए 6 बसे प्रारम्भ करवाकर सुबह 7:30 बजे बिजौलिया से बूंदी व बूंदी से बिजौलिया प्रारम्भ करवाने व उपरमाल क्षेत्र मे पिछले काफी समय से आर्थिक मंदी की चपेट मे होने के कारण रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे है इस हेतु विधायक खंडेलवाल से मांग की, की भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से चर्चा करके उन्हे बिजौलिया मे कपड़ा व अन्य फेक्ट्रीया लगाने के लिए रियायाती दर जमीन उपलब्ध करवाकर यहाँ पर पत्थर के अलावा अन्य विकल्प होने से क्षेत्र की आर्थिक स्थिति खुशहाल होगी इसे लिए प्रयास करने की भी मांग की गई। 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,पूर्व जिला मंत्री अनिल पारिक पंचायत समिति सदस्य हीतेंद्र सिंह राजोरा अभिषेक शर्वा सीताराम मेघवंशी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष शांति लाल जोशी एवं रतन गोड,बिट्टल तिवाड़ी,कमलेश कोली, अनिल खटिक, सुनील जोशी, जितेंद्र सिंह चौहान,सुमित जोशी,गोकुल खटिक, उमाशंकर बैरागी,प्रकाश पुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।